द्वितीय वरीयता सूची जारी करे सरकार

0
215
वरीयता सूची

तो मिले 35 सौ अभ्यर्थियों को शिक्षक की नौकरी

बीकानेर। तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा लेवल प्रथम (रिट) में दस्तावेज सत्यापन के बाद रिक्त रहे पदों के लिए द्वितीय वरीयता सूची जारी करने की मांग को लेकर रिट परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने बीकानेर के प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय के आगे अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया।

राजस्थान रिट वेटिंग संघर्ष समिति के बैनर तले इन अभ्यर्थियों धरना लगाकर अपनी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

इन अभ्यर्थियों का कहना था कि राज्य सरकार ने 26 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षक लेवल प्रथम के पदों पर भर्ती के लिए एक जून को वरीयता सूची जारी की थी। काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान काफी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे जिसके चलते पूरे प्रदेश में करीब 3500 पद रिक्त रह गए।

इन रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थी द्वितीय वरीयता सूची जारी होने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा सूची जारी नही की जा रही है।

अभ्यर्थी दो महीने से इंतजार कर रहे हैं लेकिन विभाग ध्यान नही दे रहा है। जिससे अभ्यर्थियों में रोष है।

अभ्यर्थियों ने द्वितीय वरीयता सूची जारी नहीं किए जाने तक धरना जारी रखने और अनशन पर बैठने की चेतावनी भी सरकार और विभाग के अधिकारियों को दी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here