276 शिक्षकों की हो रही है काउंसलिंग
बीकानेर। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय में आज पंचायतीराज विभाग में कार्यरत तृतीय श्रेणी शिक्षकों के सेटअप परिवर्तन के लिए 6डी में चयनित शिक्षकों की काउंसलिंग शुरू हुई।
दो दिनों तक चलने वाली इस काउंसलिंग में बीकानेर जिले में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान के करीब 276 शिक्षकों का 6डी नियम के तहत प्रारम्भिक से माध्यमिक शिक्षा में सेटअप परिवर्तन किया जाएगा।
काउंसलिंग के पहले दिन आज समाजिक विज्ञान, गणित और विज्ञान के 126 शिक्षकों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया। अति जिला शिक्षा अधिकारी
सुनील बोड़ा ने बताया कि 6डी नियम के तहत चयनित इन थर्ड ग्रेड टीचर्स का काउंसलिंग के जरिए माध्यमिक शिक्षा में सेटअप परिवर्तन कर ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में रिक्त स्थानों पर वरीयता के अनुसार पोस्टिंग दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार काउंसलिंग कार्य पूर्णतया पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। तो वहीं काउंसलिंग के दौरान कुछ शिक्षकों ने वरीयता सूची प्रकाशन में भेदभाव का आरोप भी लगाया लेकिन अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने इन आरोपों का खंडन किया।