60 वॉट के बल्ब व कांच की बोतल के अंदर सजाई लकड़ी की मथनी
बीकानेर। पूरी दुनिया में बीकानेर अपनी ऐतिहासिक धरोहरों को लेकर प्रसिद्ध है, इसी प्रसिद्धि को आगे बढ़ाते हुए बीकानेर मूल के मुम्बई निवासी आर्किटेक्ट श्रीगोपाल कुलरिया ने शहर को और ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास किया है।
आर्किटेक्ट श्रीगोपाल कुलरिया ने अपनी कलाकृति द्वारा ब्रावो इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (यूनाइटेड अरब एमिरेट्स) में अपना नाम दर्ज करवाकर बीकानेर शहर का ही नहीं बल्कि भारत का नाम भी रोशन किया है। आर्किटेक्ट श्रीगोपाल कुलरिया ने अपने पैतृक कार्य काष्ट-कला का उदाहरण देते हुए 60 वॉट के बल्ब व कांच की बोतल के अंदर लकड़ी की छोटी सी मथनी को सजाकर अद्भुत कलाकृति का निर्माण किया, जो देखने वालों को आश्चर्यचकित करती है। इसी कलाकृति को देश ही नहीं अपितु विदेशी संस्थाओं ने भी सम्मानित व पुरस्कृत किया।
गौरतलब है कि श्रीगोपाल कुलरिया अपनी प्रतिभा द्ववारा ऐसी ही अनूठी व अद्धभुत कलाकृतियों के निर्माण द्वारा बीकानेर शहर के साथ श्रीविश्वकर्मा सुथार समाज व भारत देश को विश्व पटल पर गौरान्वित कर रहे हैं।
Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com