सीएमएचओ का पुतला फूंकेगी पीबीएम हेल्प कमेटी

0
580
The body of an employee found hanging on the noose in PWD office premises

कोविड-19 महामारी में मिले बजट का दुरुपयोग करने के आरोप

बीकानेर। पीबीएम हेल्प कमेटी की आज खेतेश्वर बस्ती स्थित कार्यालय में बैैठक हुई जिसमें सीएमएचओ का पुतला फूंकनेे का निर्णय लिया गया।

कमेटी अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जहां देश भर कोविड-19 महामारी रोकने के लिए केन्द्र सरकार, राज्य सरकारें और सभी सरकारी एजेन्सियां दिन-रात जुटी हुई हैं, वहीं बीकानेर सीएमएचओडॉ. बीएल मीणा अपने कोरोना महामारी संक्रमण को रोकने के लिए मिले बजट में गड़बड़ कर अपना घर भरने में लगे हुए हैं। सीएमएचओ का यह कृत्य जिले के आमजन के लिए बहुत बड़ा खतरा है।

उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के दौरान सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने सरकारी वाहन की बजाय अपनी स्र्कोपियो जीप का इस्तेमाल किया और सरकार द्वारा निर्धारित दर से ज्यादा के बिल पेश कर सरकारी खजाने से 38 हजार रुपए का भुगतान उठा लिया। इस प्रकार के सरकार और जनविरोधी कृत्य से लोगों में रोष है, इसी रोष के चलते शुक्रवार को सीएमएचओका पुतला फूंका जाएगा। कमेटी अध्यक्ष ने बताया कि वे सीएमएचओके द्वारा कोरोना महामारी के दौरान किए गए काले कारनामों की फाइल सीएमओ तक पहुंचाएंगे।

Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here