श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस की कार्रवाई, जीप भी की जब्त
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज 20 लाख रुपए की नशीली टेबलेट बरामद की और एक जने को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक बोलेरो जीप भी जब्त की है।
श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि रिड़ी गांव की रोही में एक बोलेरो जीप का पुलिस ने पीछा किया। कुछ दूरी पर जाकर जीप को रोक लिया गया। जब जीप की तलाशी ली गई तो जीप में रखी एक लाख 15 हजार टेबलेट बरामद की गईं। इन टेबलेट्स का पता किया गया तो सामने आया कि इन टेबलेट को नशा करने के उपयोग में लाया जा रहा है। इस पर इन नशीली टेबलेट को जब्त किया गया और जीप में सवार आरोपी शख्स को गिरफ्तार किया गया।
प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी शख्स ने अपना नाम तोलाराम जाट बताया है। फिलहाल पुलिस आरोपी शख्स से पूछताछ करने में जुटी है। श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस द्वारा जब्त अवैध नशीली टेबलेट की कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में जिला पुलिस ने इस प्रकार की कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की अवैध नशीली टेबलेट और सीरप (खांसी में पीने की दवाई) बरामद की है।
Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com