राहत भरी रिपोर्ट, सभी सैंपल कोरोना निगेटिव

0
354
Corona spread in villages, corona positive in Napasar

नोखा और बीकानेर से लिए गए थे सैंपल, सीएमएचओ ने दी जानकारी

बीकानेर। आज सुबह तीन कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शाम को राहत भरी रिपोर्ट आई है। आज शाम आई रिपोर्ट में 200 सैंपल की जांच कोरोना निगेटिव आई है। ये सभी सैपल नोखा और बीकानेर के थे।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने इस बारे में पुष्टि की है। उनके अनुसार आज अभी तक दो सौ सैंपल की जांच की गई जिसमें सभी सैंपल की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। फिलहाल इसे राहत भरी रिपोर्ट माना जा सकता है।

गौरतलब है कि आज सुबह तीन जनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी जिसमें दो जने सुनारों की गुवाड़ क्षेत्र के हैं। दोनों कोरोना पॉजिटिव इस क्षेत्र में पिछले दिनों कोरोना वायरस का शिकार हुए शख्स के सम्पर्क में आए थे। वहीं आज एक रोगी परकोटे के भीतर स्थित बागड़ी मोहल्ले का बताया जा रहा है। ये शख्स दिल्ली से यहां आया था।

फिलहाल प्रशासन ने कोतवाली क्षेत्र के बागड़ी मोहल्ले सहित आस-पास के इलाके में कफ्र्यू लगा दिया है। आज आए तीन कोरोना पॉजिटिव मामलों के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 75 तक पहुंच गया है जिसमें से तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। 37 रोगी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं, शेष रोगियों का इलाज कोविड अस्पताल में किया जा रहा है।

Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here