सुजानदेसर में हालात हो रहे खराब, प्रशासन के रवैये से लोग परेशान
बीकानेर। गर्मी की शुरुआत के साथ ही बीकानेर में पीने के पानी की समस्या सामने आने लगी है। आज सुजानदेसर क्षेत्र में पेयजल की सप्लाई सुचारू नहीं होने पर लोग आक्रोशित हो गए और क्षेत्र में स्थित जलदाय विभाग की ओवरहैड टंकी पर चढ़कर अपना विरोध दर्ज करवाया।
सुजानदेसर क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि अभी गर्मी की शुरुआत ही हुई है लेकिन क्षेत्र में पेयजल की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। पेयजल किल्लत से अधिकारियों को अवगत करवाया गया लेकिन इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। एक तो लोग कोरोना महामारी से परेशान हैं, ऊपर से पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है।
लोगों ने कहा कि प्रदेश सरकार में जलदाय मंत्री भी इसी शहर के हैं, कई बार उन्होंने भी अपने भाषण में कहा है कि पेयजल की किल्लत नहं आने देेंगे, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी मंत्री की बातों को ही गलत साबित करने में लगे हैं। जिसे देखकर कहा जा रहा है कि प्रदेश में शासन और प्रशासन के बीच सामजंस्य का अभाव है और अफसरशाही हावी है। लोगों के प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे जलदाय विभाग के अधिकारियों ने उनकी समस्या के जल्द समाधान का भरोसा देकर वहां मौजूद लोगों को शांत किया।
Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com