जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा पहुंचा 42 तक
बीकानेर। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बढ़ती नजर आ रही है। लगातार दूसरे दिन भी कोरोना पॉजिटिव शख्स मिला है। आज जिस शख्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, वह बॉर्डर होमगार्ड का जवान है और जयपुर के रामगंज से यहां आया है।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार जामसर थाना क्षेत्र के कालासर गांव का रहने वाला बॉर्डर होमगार्ड जयपुर के रामगंज में ड्यूटी पर तैनात था। आज वह रामगंज से यहां लौटा और यहां पीबीएम अस्पताल में जांच कराई। जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई, चिकित्सकों ने उसे तुरन्त सुपर स्पेशीलियटी हॉस्पीटल में शिफ्ट कर दिया।
गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब बढ़ता नजर आ रहा है। चर्चा है कि जैसे ही दूसरे राज्यों और शहरों से लोगों को यहां लाया जाने लगा है, वैसे ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने लगा है। लॉकडाउन-3 के मध्य तक जिले में हालात काफी नियंत्रण में थे लेकिन अब हालात कुछ बिगडऩे लगे है। जिले में अभी तक कुल 42 जने कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से तीन की मौत हो गई और दो जने अभी पीबीएम में उपचाराधीन हैं। शेष सभी रोगी कोरोना वायरस से मुक्त होकर अपने घरों में हैं।
Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com