जनता रसोई के कर्मवीर सवा दो लाख से ज्यादा जरूरतमंदों तक पहुंचा चुके भोजन पैकेट

0
301
The food packets of the public kitchen have reached more than two hundred and fifty lakh needy people

आगे भी मानव सेवा है जारी, पीबीएम हैल्प कमेटी के सेवा कार्य को आज 56वां दिन

बीकानेर। पीबीएम हैल्प कमेटी की ओर से संचालित जनता रसोई द्वारा जनता कफ्र्यू के दिन से आज तक सवा दो लाख से ज्यादा जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाया गया है। जनता रसोई की ये मानव सेवा अभी भी जारी है।

पीबीएम हैल्प कमेटी के संयोजक एडवोकेट बजरंग छींपा ने बताया कि पिछले 55दिन और आज के दिन तक रसोई केन्द्र से करीब सवा 2 लाख से ज्यादा भोजन पैकैट, साढ़े तीन हजार ब्रेड पैकेट, 1000 बिस्किट पैकेट तथा 7000 हजार मास्क व सूखे राशन की 60 किट जरूरतमंदों तक पहुंचाई जा चुकी है। इसके अलावा18 क्विंटल आटे की रोटियां श्वानों व गायों के लिए वितरित की जा चुकी हंै। इस जनता रसोई केंद्र को संचालित करने में बीकानेर के सेवाभावी नागरिकों ने बढ़चढ़ कर सहयोग किया है।

कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जब भी भोजन के लिए किसी जरूरतमंद का फोन या मैसेज आता है तो जनता रसोई केंद्र के कर्मवीर भोजन पहुंचाने के लिए तुरंत निकल पड़ते हैं। जनता रसोई केन्द्र ने बीकानेर के प्रत्येक मौहल्ले के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के जरुरतमंदों तक भोजन पहुंचाने का कार्य किया।

कमेटी के संरक्षक डॉ. ललित सिंगारिया ने बताया कि इन 56 दिनों में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, भंवरसिंह भाटी तथा विधायक गिरधारी महिया, बिहारीलाल बिश्नोई, संभागीय आयुक्त सीएल श्रीमाली, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त इंदीवर दुबे, कलेक्टर कुमारपाल गौतम, नगर निगम आयुक्त डॉ. खुशाल यादव, निगम अधिकारी अर्चना व्यास ने जनता रसोई का निरीक्षण किया और पीबीएम हैल्प कमेटी के सेवाकार्य की सराहना की। कमेटी के हेमंत पडि़हार ने बताया कि कमेटी द्वारा प्रतिदिन 5 हजार से अधिक लोगों के लिए भोजन बनाकर वितरित किया जाता है तथा 40 किलो आटे की रोटियां श्वानों व गायों के लिए प्रतिदिन तैयार की जा रही है।

कमेटी के ओमसिंह राजपुरोहित, विमल बिनावरा, दिनेशए, लक्ष्मण, विश्वजीत सिंह, नीतिन रावत, मोनित मीणा, गौरव सुथार, घनश्याम ठाकुर, यश खडखोदिया, घनश्याम पंवार, मेजर जेम्स थॉमस स्कूल के एनसीसी अधिकारी बजरंग जाट, एनसीसी अधिकारी मनिता रेवाड, लक्ष्मण सोनगरा, राणुसिंह राजपुरोहित, भागीरथ सिंह राजपुरोहित, कौशल पडि़हार, कालूराम चौधरी, गोविंद सिरोही, सुभाष मालवीय, टिल्लु बीकानेरी, सुनीता मोडासिया, रामचंद्र गहलोत, प्रिया चौहान, संजय सौंलकी, पवन सौंलकी, रवि खत्री, ऊषा कंवर, चंद्रवीर सियाग, संजयसिंह गहलोत, महेंद्र चौधरी, बलदेवसिंह राजपुरोहित, लेखराम जाट सहित कई कार्यकर्ता दिन-रात जरूरतमंदों की सेवा में जुटे हुए हैं। कमेटी ने बीकानेर की जनता को विश्वास दिलाया कि पीबीएम हैल्प कमेटी लॉकडाउन चलने तक जनता रसोई केंद्र को लगातार संचालित करेगी। कमेटी ने सभी भामाशाहों को सहयोग के लिए आभार प्रकट किया है।

Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here