इस गोदाम में रखे थे एक्सपायरी डेट के बिस्किट, चिप्स और टॉफियां, सीएमएचओ ने किए जब्त, देखें वीडियो…

0
727
Biscuits, chips and toffees of expiry date were kept in this warehouse, CMHO seized

व्यवसायी के खिलाफ होगी कार्रवाई

बीकानेर। रानीबाजार स्थित एक गोदाम में रखे एक्सपायरी डेट के बिस्किट, चिप्स और टॉफियां सीएमएचओ बीकानेर ने जब्त की है। एक्सपायरी माल बेचने वाले व्यवसायी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात भी सामने आ रही है।

न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार रानीबाजार स्थित एसएन ट्रैडर्स नाम की फर्म के गोदाम में एक्सपायरी डेट के बिस्किट, पैकिंग चिप्स और टॉफियां रखी थीं। इस बारे में सूचना मिलने पर सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सीएमएचओ ने वहां रखे बिस्किट, चिप्स आदि खाद्य पदार्थों की छानबीन की।

छानबीन करने के दौरान पता चला कि कई कार्टन में पैकिंग चिप्स, बिस्किट और टॉफियों की डेट एक्सपायर हो चुकी है। जिसके बाद सभी सामान को जब्त कर लिया गया। वहीं अब इस व्यवसायी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात भी सामने आ रही है।

गौरतलब है कि लॉकडाउन और कफ्र्यू का फायदा उठाते हुए कई व्यवसायियों ने इस प्रकार का एक्सपायरी डेट का माल काफी बेचा है। इतना ही नहीं कई स्थानों पर तो दामों में भी काफी बढ़ोतरी देखी गई है। इस प्रकार के व्यवसायियों के खिलाफ प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here