इन ग्रामीणों ने दिखाई दरियादिली, जरूरतमंदों के लिए प्रशासन को दिया160 क्विंटल गेहूं, देखें वीडियो…

0
356
प्रशासन

जसरासर ग्राम पंचायत के बाशिन्दों ने गाडिय़ों में भरकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचाया गेहूं

बीकानेर। जसरासर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने दरियादिली दिखाते हुए आज जरूरतमंदों के लिए 160 क्विंटल गेहूं प्रशासन को दिया है। जसरासर ग्राम पंचायत के बाशिन्दें आज अपनी गाडिय़ों में गेहूं भरकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और वहां कलेक्टर को गेहूं से भरे थैले सौंपे।

न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार जसरासर ग्राम पंचायत के लोगों ने सरपंच रामनिवास तर्ड के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। वहां सरपंच के साथ मिलकर किसानों ने कलेक्टर कुमारपाल गौतम को गेहूं से भरे थैले सौंपे और जरूरतमंदों में वितरित करवाने का निवेदन किया। कलेक्टर ने जसरासर ग्राम पंचायत के किसानों के इस सहयोग को अनुकरणीय बताते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

वहीं किसानों ने कहा कि कोरोना महामारी से किए जा रहे संघर्ष में वे सरकार और प्रशासन के साथ खड़े हैं। जरूरतमंदों की सेवा करना उनका भी दायित्व है, जिसे पूरा करने में वे पीछे नहीं हटेंगे।
गौरतलब है कि किसानों की ओर से भेंट किया गया यह160 क्विंटल गेहूं प्रशासन जरूरतमंदों तक पहुंचाएगा।

Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here