जिले की दो प्रमुख कृषि मंडियों के साथ दाल, आटा व तेल मिलें भी बंद
बीकानेर। प्रदेश की गहलोत सरकार की ओर से कृषि जींस पर 2 फीसदी किसान कल्याण शुल्क लगाए जानेे के विरोध में प्रदेश की 247 कृषि मंडियां 15 मई तक बंद कर दी गई है।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार अब अनाज व्यापारियों के समर्थन में दाल, आटा और तेल मिलों को भी बंद कर दिया गया है। बीकानेर जिले की दो प्रमुख कृषि मंडियों सहित सभी गौण मंडिया पिछले पांच दिन से बंद हंै। मंडियों के बंद होने से किसानों और आम उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है।
कृषि मंडियां पिछले पांच दिनों से बंद पड़ी हैं जिसकी वजह से खुदरा बाजार में चीनी, दालों आदि के भावों में उछाल आ गया है। कुछ दिनों पहले जो चीनी 38 से 40 रूपए किलो मिल रही थी, कृषि मंडियां बंद होने के बाद अब 45 से 48 रुपए किलो बेची जा रही है। इसी प्रकार दालों के दामों में भी उछाल आ गया है। आम उपभोक्ताओं की तरफ ध्यान देते हुए सरकार को जल्दी ही इस मसले का समाधान करना होगा।
Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com