क्षेत्रों को सेनेटाइज करने और घर-घर स्क्रीनिंग का कार्य शुरू
बीकानेर। पीबीएम कार्मिक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आज प्रशासन ने जयपुर रोड स्थित तीन कॉलोनियों को पूरी तरह से सील कर दिया है। अब इन कॉलोनियों में सेनेटाइज करने और घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करने का कार्य शुरू हो गया है।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात को पीबीएम कार्मिक एक महिला कोरोना पॉजिटिव आई थी। ये कार्मिक महिला नागौर से आई गर्भवती महिला के सम्पर्क में आने से कोरोना संक्रमित हुई बताई जा रही है। पीबीएम में संविदा पर कार्यरत ये महिला देवनगर की है। इसके सम्पर्क में कई लोग आए थे जो वहीं राजनगर व अमर कॉलोनी में रहते हैं।
इस वजह से प्रशासन ने आज सुबह जयपुर रोड स्थित देवनगर, राजनगर व अमर कॉलोनी को सील्ड कर दिया और वहां का क्षेत्र सेनेटाइज करवाना शुुरू किया। आज सुबह कलेक्टर कुमारपाल गौतम और पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा ने इन तीनों क्षेत्रों का दौरा किया और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। प्रशासन की ओर से इन क्षेत्रों में बेरिकेडस लगा कर लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग करने में जुट गई हैं। वहीं संक्रमित महिला के सम्पर्क में आए लोगों को क्वारेंटाइन किए जाने की खबरें भी मिल रही हैं।
Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com