सियाणा भैरव मेला : श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

0
1137
सियाणा भैरव

रमक-झमक ने किया ग्रामीणों, भक्तों व पुजारियों का अभिनन्दन

बीकानेर। शहर से 60 किमी दूर स्थित सियाणा गांव मे सियाणा भैरव मेला लगा। जिसमें बीकानेर सहित आस-पास के गांवों से काफी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे।

मेले के अवसर पर नव विवाहितों जोड़ों ने जात लगाई व बच्चों का मुंडन संस्कार सियाणा धाम में करवाया गया। मेले की पूर्व संध्या पर छोटूलाल ओझा परिवार की ओर से प्रथम परम्परागत रूप से भैरवनाथ का पूजन किया गया।

कोलकाता से आए श्रद्धालु बीकानेर से कावड़ लेकर सियाणा धाम पहुंचे और वहां तेल से मूलमंत्रों के उच्चारण के साथ भैरवनाथ का अभिषेक किया। मेले में बीकानेर और अन्य क्षेत्रों से पदयात्री भी सियाणा धाम पहुंचे और भैरवनाथ के दर्शन किए।

इस अवसर पर मंदिर परिसर में लगी भैरव भक्त द्वारका महाराज छंगाणी की प्रतिमा का अनावरण लाल बाबा व कांग्रेस नेता डॉ. बीडी कल्ला, सेला महाराज ने किया।

इस अवसर पर रमक-झमक संस्था की ओर से मेले के दौरान सेवा, व्यवस्थाएं सहित आदि सहयोग करने वाले सियाणा धाम के मुख्य पुजारी, ईश्वरसिंह सांखला, हरिसिंह सांखला, भीमसिंह सांखला, मेहताबसिंह सांखला, दूलीसिंह सांखला, वर्तमान सरपंच पति अनिल रामावत, सियाणा भक्त मनोहरसिंह भाटी, राजूसिंह राठौड़, मगेजसिंह राठौड़, बजरंगसिंह राठौड़, गणेश सिंह, महेन्द्रसिंह, सत्यनारायण, कालूप्रसाद व सियाणा गांव की संस्थाओं का अभिनन्दन किया गया।

सियाणा भैरव

डॉ. बीडी कल्ला, लाल बाबा, मदन छंगाणी, मनु महाराज, राजू छंगाणी, मनोज ओझा, संस्थापक अध्यक्ष प्रहलाद ओझा भैरू ने सभी सम्मानित जनों को शॉल, श्रीफल, भैरवनाथ फोटो व तूम्बड़ी भेंट कर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर बच्छराज छंगाणी व रिंकु ओझा भी मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here