स्वयं के खर्चे पर वार्ड में बांट रहीं है आटा
बीकानेर। लॉकडाउन के बाद से ही कई भामाशाह और सामाजिक संस्थान जरूरतमंद लोगों तक राशन व भोजन पहुंचाने का सेवाकार्य कर रहे हैं। ऐसे में आज वार्ड 41 की पार्षद मजीदन चौहान ने अपने खर्च पर जरूरतमंद लोगों को आटे का वितरण किया।
पार्षद पुत्र फारूख चौहान ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि नगर निगम की ओर से प्रत्येक वार्ड में चयनित लोगों को राशन का वितरण किया गया था, लेकिन उनके वार्ड में उनके द्वारा बनाई गई चयनितों की सूची में से कुछ लोग सरकारी राशन से वंचित रह गए थे, ऐसे में आज वार्ड के वंचित लोगों को आटे का वितरण पार्षद की ओर से किया गया है, ताकि वंचित रहे लोगों को भी आपदा की इस घड़ी में परेशानी न हो।
फारूख ने बताया कि इससे पहले वह वार्ड में भोजन पैकेट वितरण व क्षेत्र को सेनेटाइज करने का कार्य भी कर चुके हैं और आगे भी इसी प्रकार लोगों की सेवा करते रहेंगे।
Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com