अम्बेडकर सर्किल पर स्थित है पुस्तक केंद्र, जेएनवी थाना पुलिस की कार्रवाई
बीकानेर। लॉकडाउन में दुकान खोलकर बिक्री करने वाले दुकान संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अम्बेडकर सर्किल पर जेएनवी थाना पुलिस की ओर से की गई है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ महामारी अधिनियम-1897 की धारा-2/3, आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा-51 व भारतीय दण्ड संहिता की धारा-269 के तहत मामला दर्ज किया है।
जेएनवी थानाधिकारी गोविन्द सिंह ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि जरिए मुखबीर सूचना मिली थी कि लॉकडाउन के दौरान अम्बेडकर सर्किल पर स्थित एक पुस्तक की दुकान खुली है और उसमें पुस्तकों की बिक्री की जा रही है। इस पर वे अपने स्टाफ कांस्टेबल बुधराम, कपिल व झाबरमल के साथ मौके पर पहुंचे और देखा कि वहां उत्तम पुस्तक केन्द्र नामक दुकान खुली थी और संचालक पुस्तकों की बिक्री कर रहा था।
दुकान के आगे सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए गोले आदि नहीं बनाए गए थे। बिना अनुमति और पुख्ता उपायों के दुकान का संचालन करना कोरोना महामारी में संक्रमण को फैलाने की कार्रवाई, पुलिस और प्रशासन की ओर से महामारी के नियंत्रण के लिए किए जा रहे उपायों आपदा प्रबंधन व लॉकडाउन का जानबूझ कर उल्लंघन किया जाने पर दुकान संचालक उत्तम गहलोत पुत्र प्रेमप्रकाश गहलोत निवासी एक्सरे गली, सादुल कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच थाने के एसआई आनन्द मिश्रा कर रहे हैं।
Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com