श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस की कार्रवाई
बीकानेर। कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने के लिए गुटखा व जर्दा आदि उत्पादों की बिक्री पर रोक के बाद इन वस्तुओं की कालाबाजारी चरम पर पहुंच गई है। कालाबाजारी करने के लिए ले जाए जा रहे लाखों रुपए के गुटखा, जर्दा, बीड़ी श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने बरामद किए हैं। पुलिस ने दो स्थानों पर कार्रवाई करते हुए छह जनों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि गांव जैतासर में एक व्यक्ति द्वारा गुटखा, जर्दा व बीड़ी आदि तम्बाकू उत्पादों की सप्लाई किए जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर कार्रवाई की गई। मौके पर उस शख्स के यहां एक ट्रक खड़ा था जिसमें 25 बोरों में भरे हुए जर्दे व गुटखे के पाउच, बीड़ी आदि सामग्री रखी थी। पुलिस ने बोरों में भरे तम्बाकू उत्पाद जब्त किए और गुटखा, जर्दा व बीड़ी आदि सप्लाई करने वाले 3 जनों को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि वहीं कस्बे के मोमासर बास पर एक दुकानदार द्वारा जर्दा आदि बेचने की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की और व्यवसायी के गोदाम में रखे तम्बाकू उत्पाद जब्त किए। इस कार्रवाई में भी पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया।
आज की गई दो अलग कार्रवाई में श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने लाखों रुपए का गुटखा, जर्दा व बीड़ी बरामद किए हैं और कुछ छह आरोपियों को गिर$फ्तार किया है।
Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com