विश्व पृथ्वी दिवस पर पेंटिंग बना कर आमजन को दिया संदेश, देखें वीडियो….

0
389
विश्व पृथ्वी दिवस

कोरोना महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग रखने का भी दिया संदेश

बीकानेर। विश्व पृथ्वी दिवस पर आज राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय बीकानेर की ओर से जूनागढ़ किले के आगे सड़क पर 20 फिट बड़ा पोस्टर बनाकर आमजन को संदेश दिया गया।

न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर मंडल के मंडल सचिव देवानंद पुरोहित, घनश्याम स्वामी, स्काउटर श्रीवल्लभ पुरोहित, रोवर स्काउट रविप्रकाश चाहर, कपिल सुथार, कंवरराम, मुकेश जनागल, गोविंद मारू ने मिलकर इस पोस्टर को रंगीन बनाया। पोस्टर के जरिए आमजन को संदेश दिया गया कि हमें अपने आप को सुरक्षित रखते हुए हमारी पृथ्वी को भी सुरक्षित रखना है। अपने घर में रहे और सुरक्षित रहें । साथ ही पृथ्वी को बचाने के लिए हमें समय-समय पर पौधरोपण करते रहना चाहिए।

साथ ही विशाल पृथ्वी के चित्र में इर्द-गिर्द मानवीय प्रतीकात्मक चित्रों के माध्यम से एक-दूसरे के बीच में दूरी बनाए रखने का भी संदेश दिया गया जो कि वर्तमान महामारी से बचने के लिए है। स्काउट सीओ जसवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष पर आज की महामारी को ध्यान में रखकर श्रीवल्लभ पुरोहित के चेहरे पर फेस पेंटिंग की गई जिस में कोरोना संक्रमण व पृथ्वी को खुशहाल बनाने का संदेश दिया गया है।

Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here