कालाबाजारी की शिकायतें, अनियमितताएं मिलने पर होगी कार्रवाई
बीकानेर। मुख्यमंत्री के जर्दा-तम्बाकू व गुटखा पर पूर्ण रोक के निर्देश के बाद आज स्टेट जीएसटी की टीम ने बीकानेर के पान मसाला व जर्दे के नामी व्यापारी के ठिकानों पर सर्वे की कार्रवाई की। समाचार लिखे जाने तक सर्वे कार्रवाई जारी थी।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी के विभिन्न गोदामों, आवास व आउटलेट्स पर जीएसटी की टीम जांच कर रही है। सुजानदेसर स्थित व्यापारी के आवास पर टीम के सदस्यों ने खरीद सम्बन्धी रिकॉर्ड बरामद किया है।
सहायक आयुक्त स्टेट जीएसटी राजकमल विश्नोई ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि लगातार स्टेट कमिश्नर को लॉकडाउन होने के बाद भी पान मसाला व जर्दे की कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही थीं। जिस पर आज कार्रवाई की जा रही है। अभी कुछ अनियमितताएं सामने आई हैं, बाकि सर्वे पूरा होने पर ही जानकारी मिलेगी। बताया जा रहा है कि स्टेट जीएसटी की ओर से ऐसी कार्रवाई पूरे प्रदेश में की जा रही है।
Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com