कई दिनों से किया जा रहा है शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किया जा रहा है छिड़काव
बीकानेर। रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव लगातार जारी है। ट्रस्ट की ओर से आज पीबीएम अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मियों को मास्क और सेनेटाइजर का वितरण भी किया गया।
ट्रस्ट के संरक्षक व भाजपा नेता महावीर रांका ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि खतूरिया कॉलोनी का शेष भाग, बंगलानगर, नायकों का मोहल्ला, बाल्मीकि मोहल्ला, फकीरों का मोहल्ला, वार्ड 22 मुरलीधर व्यास कॉलोनी, मालियों का मोहल्ला, सेक्टर 2 में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया गया। इस दौरान पार्षद माणक प्रजापत, हिन्दू जागरण मंच के प्रान्त संयोजक जेठानन्द व्यास, राजेंद्र शर्मा, मधुसुदन शर्मा, राजेन्द्र व्यास, आनन्द सोनी, टेकचंद यादव, गौरीशंकर देवड़ा, पवन सुथार, राजकुमार, रामलाल, अनिल पुरोहित, श्रवण पंचारिया, घनश्याम लोहिया आदि छिड़काव कार्य में शामिल रहे।
पीबीएम में सुरक्षा प्रहरियों को मास्क व सेनेटाइजर किए वितरित
रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से पीबीएम में सुरक्षा प्रहरियों को 215 सेनेटाइजर व 215 मास्क वितरित किए गए। ट्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि नगर भाजपा नेता महावीर रांका ने पीबीएम अधीक्षक डॉ. मोहम्मद सलीम की अनुशंसा पर मास्क व सेनेटाइजर सुरक्षाकर्मियों को वितरित किए।
सुनील सोलंकी ने बताया कि भंवरलाल, नेक मोहम्मद, ओम भादाणी आदि को यह मास्क व सेनेटाइजर सौंपे गए हैं ताकि वे पीबीएम में तैनात सभी सुरक्षा प्रहरियों को वितरित कर सकें। इस दौरान समाजसेवी नवरतन डागा, रमेश भाटी, महेश छींपा आदि मौजूद रहे।
Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com