बीकानेर। विधानसभा चुनावों में मतदाताओं विशेषकर महिलाओं, विशेष योग्यजनों व युवाओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने और जागरूकता बढ़ाने हेतु स्वीप प्लान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि इसके तहत एक कार्ययोजना तैयार कर जिले के लिए 27 सितम्बर तक का विभागवार गतिविधियों का निर्धारण किया गया है।
9 जुलाई से 27 सितम्बर तक मतदाताओं को पंजीकरण हेतु प्रेरित करने के लिए रैलियां आयोजित की जाएंगी।
15 सितम्बर तक कॉलेज शिक्षा विभाग की ओर से प्रत्येक महाविद्यालय में युवाओं के पंजीकरण हेतु शिविर आयोजित किए जाएंगे।
जनसम्पर्क विभाग, माध्यमिक शिक्षा तथा कॉलेज शिक्षा विभाग की ओर से 10 जुलाई से 27 सितम्बर तक फोटो प्रदर्शनी, लघु फिल्मों का प्रसारण, स्कूलों में वाद-विवाद, निबंध लेखन प्रश्नोत्तरी पेंटिंग आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि जिला परिषद व जिला जनसम्पर्क विभाग के समन्वय से नुक्कड़ नाटक, कठपुतली शो आदि के आयोजन किए जाएंगे।
माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा 10 जुलाई से 27 सितम्बर तक प्रभात फेरी रैलियों का आयोजन होगा। इसी प्रकार शैक्षणिक संस्थाओं से मतदान में भागीदारी के लिए संकल्प पत्र भरवाए जाएंगे।
मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता के लिए 10 जुलाई से होर्डिंग, पोस्टर, पेम्पलेट आदि लगाने की कार्यवाही भी प्रारम्भ की जाएगी। स्थानीय स्तर पर आयोजित होने वाले मेलों में फोटो प्रदर्शनी आदि के माध्यम से मतदान प्रक्रिया आदि की जानकारी दी जाएगी। इसी प्रकार जिला जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा नियमित रूप से इस विषय पर लघु फिल्म, टीवी स्क्रोल आदि का प्रसारण भी करवाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायत स्तर पर 5 जुलाई से 27 सितम्बर तक मतदाता सूचियों के प्रदर्शन एवं मतदाता सहायता शिविर लगाए जाएंगे। सिनेमा हॉल में भी लघु फिल्म व स्लाइड्स का प्रदर्शन किया जाना तय किया गया है।











