कोरोना वारियर्स की बढ़ाई जा रही एम्यूनिटी, आयुर्वेदिक चिकित्सक पिला रहे काढ़ा

0
492
कोरोना वारियर्स

आयुर्वेदिक चिकित्सालय में रोजाना पिलाया जा रहा है काढ़ा

बीकानेर। लॉकडाउन और कफ्र्यू वाले क्षेत्र में अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों की सेवा करने वाले कोरोना वारियर्स की एम्यूनिटी बढ़ाई जा रही है। आयुर्वेदिक चिकित्सकों की ओर से कोरोना वारियर्स को काढ़ा पिलाया जा रहा है।

न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार आयुर्वेदिक चिकित्सालय में रोजाना जड़ी-बूटियों से तैयार किया गया काढ़ा पिलाया जा रहा है। इस काढ़े से शरीर की प्रतिरोधात्मक क्षमता में बढ़़ोतरी होती है और इसके पीने से शरीर स्वस्थ रहता है। कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने में लगे कोरोना वारियर्स चिकित्सक, नर्सिंगकर्मी, पैरामेडिकल, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी आदि लोग स्वस्थ रहें और लोगों की सेवा कर सकें, इस उद्देश्य को लेकर आयुर्वेद चिकित्सालय में काढ़ा पिलाया जा रहा है।

आज आयुर्वेदिक चिकित्सकों ने पुलिसकर्मियों को काढ़ा पिलाया और उन्हें स्वस्थ रहने के लिए सलाह भी दी गई। इस अवसर पर डॉ. मधुबाला, डॉ. ज्योति चावला, डॉ. रंजना नरूला, डॉ. कौशल कालरा व सुरेश धनराज सहित कई जने मौजूद रहे। आयुर्वेदिक चिकित्सालय में काढ़ा रोजाना पिलाया जा रहा है।

Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here