पीबीएम हैल्प कमेटी चला रही ‘इंसानियत को जिताएं, भूखमरी को हराएं’ अभियान,देखें वीडियो…

0
514
पीबीएम हैल्प कमेटी

भोजन पैकेट्स वितरित करने के साथ-साथ लोगों को दी जा रही हाइजीन रहने की सलाह

बीकानेर। पीबीएम हैल्प कमेटी की ओर से जनता कफ्र्यू के दिन से भी ‘इंसानियत को जिताएं, भूखमरी को हराएं’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कमेटी की ओर से रोजाना तकरीबन चार हजार लोगों तक भोजन पहुंचाया जा रहा है। साथ ही पीबीएम हैल्प कमेटी के कार्यकर्ता लोगों को हाइजीन रहने की सलाह भी दे रहे हैं।

कमेटी के संयोजन बजरंग छींपा एडवोकेट और अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि आज आज 22 वें दिन 3745 भोजन के पैकेट बनाकर वितरित किए गए, जिसमें से कमेटी ने भोजन के 13 सौ पैकेट नगर निगम के निरीक्षक सुनील कुमार के जरिये कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र में वितरित किए गए, तथा शेष भोजन के पैकेट पीबीएम हैल्प कमेटी की टीमों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर वितरण किया गया। कमेटी ने कफ्र्यूग्रस्त क्षेत्र में बच्चों के लिए ब्रेड के 50 पैकेट भी वितरित किए।

कमेटी की ओर से पीबीएम, शिवबाड़ी, रानीबाजार, मुक्ताप्रसाद कॉलोनी, खान कॉलोनी, घड़सीसर, इंद्रा कॉलोनी में भोजन वितरित किया गया।
कमेटी के उपाध्यक्ष हेमंत पड़िहार व ओम सिंह खेड़ी ने बताया कि पीबीएम हैल्प कमेटी की भोजनशाला को जनता रसोई केंद्र नाम दिया है ताकि हर जरूरतमंद को भोजन उपलब्ध हो सके।

ओमसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जनता रसोई केंद्र जनसहयोग से संचालित अभियान है जिसका मुख्य उद्देश्य इस संकटकाल में इंसानियत को जितायेंगें व भुखमरी को हरायेंगे है। कोरोना को हराने में कमेटी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। पीबीएम हैल्प कमेटी के सहयोग में भारत स्काउट गाइड व सिविल डिफेंस संस्थान के कार्यकर्ता भी मानवसेवा में जुटे हुए हैं।

Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here