दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के झटके, 3.5 तीव्रता आंकी गई

0
288
भूकंप के झटके

घरों से बाहर निकले लोग, किसी नुकसान की अभी तक खबर नहीं

नई दिल्ली। गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली, गुरुग्राम, और फरीदाबाद सहित आस-पास के इलाकों में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए। शाम तकरीबन पौने छह बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

ये झटके इतने तेज थे कि इनको साफतौर पर घरों में महसूस किया गया। कई घरों में पंखे हिलने लगे। जैसे ही लोगों को भूकंप आने की बात समझ में आई वैसे ही वो अपने घरों से बाहर निकल गए। हालांकि कुछ देर बाद लोग वापस अपने घरों में जाकर बैठ गए।

शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.5 आंकी गई है। भूकंप से फिलहाल किसी नुकसान की खबर नहीं आई है। भूकंप का केंद्र दिल्ली बताया जा रहा है, इसका केंद्र जमीन के आठ किमी नीचे था। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि प्रार्थना करते हैं कि सभी लोग सुरक्षित हों। भूकंप आने के बाद लोगों में चर्चा की जा रही है कि कोरोना क्या कम था जो भूकंप भी आ गया। प्रकृति हर प्रकार से लोगों की परीक्षा ले रही है।

Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here