माध्यमिक व प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने निकाले आदेश
बीकानेर। प्रदेश मेें अब कक्षा 1 से 8, 9 व 11वीं कक्षा की परीक्षाएं नहीं होंगी, इन कक्षाओं में पढऩे वाले सरकारी और निजी स्कूलों के सभी विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रवेश ले सकेंगे। इस बारे में आज माध्यमिक और प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी कर दिए हैं।
प्रारंभिक शिक्षा विभाग एवं पंचायतीराज शिक्षा (प्रा.शि.) विभाग के निदेशक सौरभ स्वामी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन के चलते प्रदेश के सभी प्रकार के राजकीय और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों मे परीक्षा, मूल्यांकन, परख इत्यादि किसी भी प्रकार की गतिविधियों का आयोजन नहीं होगा। कक्षा एक से आठ तक की सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को अपनी कक्षा में क्रमोन्नत माना जावेगा तथा वे आगामी उच्च कक्षा में प्रवेश के लिए योग्य होंगे।
इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कक्षा नौ व 11वीं में पढऩे वाले सभी विद्यार्थी भी अगली कक्षा में क्रमोन्नत माने जाएंगे। शिथिलन एवं ये प्रावधान शैक्षणिक सत्र 2019-2020 के लिए ही लागू होंगे।
Kamal kant sharma and Bhawani joshi newsfastweb.com