जमादार एकता संघ की ओर से कलेक्टर को दिया गया ज्ञापन
बीकानेर। नगर निगम कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के आरोप पुलिस पर लगाए गए हैं। जमादार एकता संघ इस बारे में शिकायत लेकर डीएम के पास पहुंचा और उन्हें ज्ञापन दिया।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार जमादार एकता संघ की ओर से जिला मजिस्ट्रेट को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि लॉकडाउन और कफ्र्यू के दौरान निगम कर्मचारियों की ओर से हरसंभव सेवाकार्य किया जा रहा है। शहर में सफाई कार्य, मृत पशु उठाना, आवारा पशुओं को पकडऩा, सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव करना, जरूरतमंदों को भोजन पैकेट पहुंचाना इत्यादि कार्य निगम के कर्मचारी कर रहे हैं।
इन कार्यों को सही तरीके से करने के लिए लॉकडाउन और कफ्र्यू के दौरान अनुमति पत्र भी जारी किए गए हैं लेकिन पुलिस इन अनुमति पत्र को नहीं मान रही है और निगम कर्मचारियों के साथ मारपीट कर रही है। डीएम कुमारपाल गौतम ने निगम कर्मचारियों की समस्या को सुना और इसे गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।