सीएम गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्योगपतियों से की वार्ता, देखें वीडियो…

0
483
सीएम गहलोत

लॉकडाउन के चलते उद्योगों में आ रही समस्याओं की ली जानकारी

बीकानेर। प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्योगपतियों से वार्ता की। सीएम गहलोत ने लॉकडाउन के दौरान उद्योगों में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर के उद्योगपतियों ने यहां के विश्वप्रसिद्ध उद्योगों में आ रही समस्याओं को सीएम गहलोत को बताया। यहां के दुग्ध व्यवसाय के प्रभावित होने की वजह से मिठाई उद्योग संकट में आ गया है। वहीं पापड़-भुजिया उद्योग भी काफी प्रभावित हो गया है। इस दौरान पापड़-भुजिया को आवश्यक सामग्री में शामिल करने की बातें भी कही गई बताई जा रही है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भीखाराम चांदमल ग्रुप से आशीष अग्रवाल, पापड़-भुजिया एसोसिएशन के अध्यख घेवरचंद मुशरफ, बीकाजी ग्रुप से दीपक अग्रवाल, रानीबाजार उद्योग संघ के द्वारकाप्रसाद पचीसिया, ऊन उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल कल्ला सहित कई उद्योगपति शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here