समझौता लागू नहीं कर रही सरकार

0
212
समझौता
तीसरे दिन भी असहयोग आन्दोलन जारी

बीकानेर। राजस्थान पंचायतीराज सेवा परिषद के घटक संगठनों ने पंचायत समिति पर समझौता लागू करने की मांग को लेकर आज तीसरे दिन भी असहयोग आन्दोलन किया।

बीकानेर पंचायत समिति के बाहर बैठें परिषद के तीनों घटक संगठनों आरआरडीएस, पीईओ और वीडीओ ने कहा कि तीन वर्ष में 9 बार समझौतें हो चुके हैं। शासन और प्रशासन की ओर से बार-बार लिखित समझौतें कर सहमती व्यक्त की गई लेकिन आज तक उन समझौतों का कोई क्रियान्वयन नहीं किया गया। जिससे संवर्गों में भारी आक्रोश है।

उन्होंने कहा कि चाहे 3600 पे ग्रेड, वेतन विसंगतियों सहित 11 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। जिसके चलते अनिश्चितकालीन असहयोग आन्दोलन का निर्णय लिया गया है।

अगर इसके बावजूद भी शासन और प्रशासन ध्यान नहीं देते हैं तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here