मानव सेवा में जुटी कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी, देखें वीडियो…

0
284
कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी

जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवा रहे सोसायटी के कार्यकर्ता

बीकानेर। कोरोना संक्रमणकाल के दौरान देश भर में चल रही कोई भी भूखा न सोए की मुहीम के तहत कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी भी लगातार वंचितों तक भोजन पहुंचाने में जुटी हुई है। बुधवार रात को ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने सोसायटी की भोजनशाला का निरीक्षण किया था।

लॉकडाउन के दौरान कोई भी भूखा न सोए, सभी को भोजन मिले, इसी उद्देश्य को लेकर कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी मानव सेवा में जुटी हुई है। सोसायटी की पदाधिकारी उमा सुथार ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि पिछले कई दिनों से रोजाना सुबह और शाम को करीब 35 सौ पैकेट भोजन के जरूरतमंदों में वितरित किए जा रहे हैं। कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी यह कार्य भामाशाहों के सहयोग से कर रही है।

उमा सुथार ने बताया कि बुधवार रात को ऊर्जा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला संस्था की भोजनशाला पहुंचे थे। वहां उन्होंने व्यवस्थाओं को देखा, भोजन की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने सोसायटी के इस कार्य की सराहना की। इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी, मुरली गहलोत, प्रेमरतन सांखला, पन्नालाल सोलंकी, गौरीशंकर सहित संगठन के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here