करणी नगर स्थित झुग्गियों में पहुंचे जनप्रतिनिधि, सोशल डिस्टेंसिंग की दी नसीहत
बीकानेर। लॉकडाउन के चलते ऊर्जा मंत्री और महापौर ने आज जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित की। दोनों जनप्रतिनिधि करणी नगर स्थित झुग्गियों वाले क्षेत्र में पहुंचे और वहां राशन सामग्री के साथ-साथ जरूरतमंदों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने की नसीहत भी दी।
ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने न्यूजफास्ट वेब से कहा कि महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित अपनी टीम के साथ लॉकडाउन के शुरुआती दिनों से ही जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने का काम कर रही हैं। मानव सेवा से बड़ा कोई काम नहीं होता है। इस महामारी में महापौर और उनकी टीम द्वारा किया जा रहा मानव सेवा का कार्य सराहनीय कार्य है।
महापौर सुशीला कंवर ने कहा कि करणी नगर, समता नगर, बीछवाल सहित अन्य क्षेत्रों में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों और अन्य जरूरतमंदों को 10 किलो आटा, खाद्य तेल व सब्जी का वितरण कई दिनों से लगातार किया जा रहा है। आज भी मंत्रीजी की मौजूदगी में इन क्षेत्रों में लोगों को राशन सामग्री का वितरण किया गया है। इस अवसर पर भाजपा नेता गुमानसिंह राजपुरोहित, महावीरसिंह चारण, उमरदीन भुट्टो, देवेंद्र टाक, सुभाष गोयल, मनोज राजपुरोहित, शैतान सिंह, विक्रमसिंह, महेंद्र आचार्य सहित कई जने मौजूद रहे।
Kamal kant sharma newsfastweb.com