50 हजार से ज्यादा लोगों तक भोजन पहुंचा चुकी है पीबीएम हैल्प कमेटी, देखें वीडियो…

0
423
पीबीएम हैल्प कमेटी

सबसे पहले जनता कफ्र्यू के दिन से जरूरतमंदों के लिए शुरू की थी सेवा, आज भी जारी

बीकानेर। कोरोना महामारी से किए जा रहे संघर्ष में सरकार और प्रशासन के साथ पीबीएम हैल्प कमेटी भी मानव सेवा के प्रति अपना कर्त्तव्य निभा रही है। कमेटी की ओर से पिछले सोलह दिनों में करीब पचास हजार से ज्यादा लोगों तक भोजन पैकेट पहुंचाने का कार्य किया गया है।

गौरतलब है कि पीबीएम हैल्प कमेटी के संयोजक बजरंग छींपा एडवोकेट और अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने जनता कफ्र्यू से पहले यानि 21 मार्च को जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने का संदेश मीडिया के जरिए दे दिया था। जनता कफ्र्यू के दिन से ही रोजाना सुबह व शाम को पीबीएम हैल्प कमेटी की ओर से करीबन तीन हजार से ज्यादा भोजन पैकेट्स जरूरतमंदों तक पहुंचाएं जा रहे हैं। कमेटी की भोजनशाला में 20-25 कार्यकर्ता सुबह से ही भोजन बनाने के कार्य में लग जाते हैं जो कि रात तक जुटे रहते हैं। वहीं कमेटी के 30-35 कार्यकर्ता चार-पांच चौपहिया वाहनों में शहरी क्षेत्र के साथ आस-पास के ग्रामीण इलाकों में भी वंचितों तक भोजन पैकेट पहुंचाने के कार्य में जुटे हैं।

पीबीएम हैल्प कमेटी के इस पुनीत कार्य को देख कर खेतेश्वर सेवा समिति और वेद नाई सैन सेवा समिति भी सहयोग कर रही है। कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ हिन्दुस्तान स्काउट-गाइड व सिविल डिफेंस के कार्यकर्ता भी मानव सेवा में जुटे हुए हैं।

पीबीएम हैल्प कमेटी के संयोजक बजरंग छींपा एडवोकेट और अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि जरूरतमंदों में भोजन पैकेट उपलब्ध करवाने का कार्य लगातार है। 14 अप्रेल को लॉकडाउन खुले या नहीं खुले, ये सरकार का निर्णय होगा लेकिन कमेटी की ओर से आगे आने वाले तीन महीनों तक जरूरतमंदों में भोजन पैकेट उपलब्ध करवाने की तैयारी की जा रही है। कोरोना वायरस के संघर्ष में पीबीएम हैल्प कमेटी सरकार और प्रशासन के साथ खड़ी है।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here