कसाईबारी क्षेत्र में ड्रोन से की निगरानी, क्षेत्र में लगा है कर्फ्यू, देखें वीडियो….

0
561
ड्रोन

सरकार और प्रशासन के निर्देश नहीं मानने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

बीकानेर। कसाईबारी क्षेत्र में आज ड्रोन से निगरानी की गई। साथ ही पुलिस ने लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील भी की।

सीओ सिटी सुभाष शर्मा और कोटगेट थानाप्रभारी धरम पूनिया ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि लॉक डाउन और कर्फ्यू की पालना सभी लोग करें, अपने घरों में ही रहें। इसके लिए अपील की जा रही है। साथ ही ड्रोन से उन लोगों की निगरानी की गई है जो लोग लॉक डाउन और कर्फ्यू की पालना नहीं करके गली-मोहल्ले में घूमते रहते हैं, घरों से बाहर निकल कर इधर-उधर खड़े होकर बतियाते रहते हैं। ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कर्फ्यू वाले क्षेत्रों जगह-जगह पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। इसके अलावा पुलिस के आलाधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं और एनाउंसमेंट कर लोगों से अपील कर रहे हैं कि सरकार व प्रशासन दिए गए दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए अपने-अपने घरों में ही रहें ताकि हम कोरोना वायरस के संक्रमण की चेन को तोड़ सकें। पूरे शहर में एनाउंस के लिए पुलिस प्रशासन की 31 गाडिय़ां लगी हुई हंै।

सीओ सिटी सुभाष शर्मा ने बताया कि कर्फ्यू वाले क्षेत्रों में मेडिकल स्टाफ, मोबाइल पार्टियां व पुलिस प्रशासन के सिवाय किसी को भी एंट्री नहीं है।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here