आवारा पशु, पक्षियों के लिए चारा-दाने की व्यवस्था, सफाईकर्मियों को नकद राशि भेंट, देखें वीडियो..

0
446
आवारा पशु

मानव सेवा के साथ बेजुबान प्राणियों की सेवा में जुटे कई पार्षद

बीकानेर। लॉक डाउन के चलते आवारा पशु-पक्षियों के आज चारा और दाने की व्यवस्था वार्ड 24 के पार्षद की ओर से की गई। वहीं वार्ड सात के पार्षद ने अपने क्षेत्र में कार्यरत 15 सफाईकर्मियों को नकद राशि भेंट कर सम्मानित किया।

वार्ड 24 के पार्षद मुकेश पंवार ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि कई क्षेत्रों से आवारा पशुओं को चारा नहीं मिलने की सूचना मिल रही थी, इस पर उन्होंने शहर के कई क्षेत्रों को चिन्हित किया और आज उन केन्द्रों पर पहुंच कर आवारा पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करवाई। इसी प्रकार कई स्थानों पर पक्षियों के दाने की व्यवस्था भी की गई। उन्होंने बताया कि इस सेवा कार्य में शिव प्रजापत, चंद्रप्रकाश गहलोत, महावीर सोलंकी, भवानी प्रजापत सहित कई जनों ने मदद की।

सफाईकर्मियों को नकद राशि भेंट कर किया गया सम्मानित
वार्ड नंबर 7 के 15 सफाईकर्मियों को क्षेत्र के पार्षद बजरंग सोखल ने 11 सौ-11 सौ रुपए की राशि भेंट कर सम्मानित किया है। इस अवसर पर पार्षद बजरंग सोखन ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमणकाल में भी ये सफाईकर्मी अपनी जान जोखिम में डाल कर नियमित रूप से सफाई कार्य में जुटे हुए हैं। ऐसे में इन्हें सम्मानित कर सेवा कार्य के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया गया है।

इस मौके पर सभी सफाईकर्मियों ने यह शपथ ली है कि वह डबल ड्यूटी करेंगे और इस महामारी से बचने के लिए अपना पूर्ण सहयोग देंगे। इस दौरान राजेंद्र सिंह, बजरंगसिंह पटवा, जयप्रकाश, महिपाल सिंह सहित वार्ड के कई जने मौजूद रहेे।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here