आइसोलेशन सेन्टर के बाहर लगे मेडिकल कचरे के ढेर

0
314
आइसोलेशन सेन्टर

सामने आई प्रशासन की घोर लापरवाही

बीकानेर। कोरोना महामारी से किए जा रहे संघर्ष के दौरान प्रशासन की घोर लापरवाही सामने आई है। प्रशासन की ओर से माहेश्वरी धर्मशाला में बनाए गए आइसोलेशन सेन्टर परिसर में मेडिकल कचरे के ढेर लगे हुए हैं। हैरानी की बात तो यह है कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दुनिया भर में सामूहिक कोशिशें की जा रही हैं और ऐसी स्थिति में बीकानेर का प्रशासन इस प्रकार की जानलेवा लापरवाही कर रहा है।

न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार माहेश्वरी धर्मशाला में स्थित आइसोलेशन सेन्टर परिसर में इस प्रकार से खुले में मेडिकल वेस्ट (कचरा) डाला गया है। इस खुले कचरे के सम्पर्क में आने पर संक्रमण फैलने की संभावना और भी ज्यादा पुख्ता हो जाती हैं, लेकिन इन सब बातों से शायद प्रशासन को कोई लेना देना दिखाई नहीं देता है।

सामान्य बीमारियों में भी मेडिकल वेस्ट को वार्ड में ही एकत्र किया जाता है और वहां से सफाईकर्मी इसे निश्चित स्थान पर ले जाकर जला देते हैं। लेकिन इस खतरनाक महामारी के फैलाव के दौरान मेडिकल वेस्ट को यूं खुले में रखा जाना जानलेवा लापरवाही ही माना जा सकता है।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here