ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक मोबाइल फ्लैश लाइट की बजाय दीपक जलाना है श्रेष्ठ
बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज रात नौ बजे प्रकाश पर्व मनाने का आह्वान किया गया है। लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मोबाइल फ्लैश लाइट की बजाय दीपक जलाने को श्रेष्ठ बताया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के जरिए न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार एस्ट्रोलॉजी का मानना है कि अंधेरा करने के पीछे आध्यात्मिक वजह है। राहु, केतु और शनिग्रह जिन्हें कष्टदायक प्रवत्ति का कहा गया है। इन्हें शांत करने के लिए अंधेरा करके प्रकाश किया जाएगा। जिससे इन कष्टदायक ग्रहों का प्रभाव कम हो जाएगा।
9 नंबर मंगल का होता है जिसे मजबूत करना है। एस्ट्रोलॉजर की मानें तो 9 का जो नंबर होता है वो मंगल (मार्स) का नंबर होता है। 9 बजे और 9 मिनट इसलिए कहा गया है कि मंगल दोहरा असर पैदा होगा, जब मंगल आप मजबूत करते हैं तो आपके अंदर चीजों से लडऩे की क्षमता बढ़ जाती है। इतना ही नहीं आपके अंदर इम्यूनिटी पावर भी बढ़ता है। इसलिए दीया, कैंडल जलाएं लेकिन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का प्रयोग ना करे तो बेहतर है।
प्रधानमंत्री मोदी के इस संदेश का आध्यात्मिक-ज्योतिष महत्व भी बताया गया है।
Kamal kant sharma newsfastweb.com