सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कफ्र्यू नियमों की भी की जा रही है पालना
बीकानेर। लॉक डाउन और शहर के कई क्षेत्रों में लगे कफ्र्यू के दौरान कोई भूखा न सोए, इस उद्देश्य को लेकर श्री सैन मित्र मण्डल संस्थान की ओर से जरूरतमंदों तक राशन सामग्री पहुंचाया जा रही है।
संस्थान के शम्भू मारू, सीताराम मारू ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि राशन सामग्री का वितरण पिछले तीन दिनों से लगातार किया जा रहा है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि राशन सामग्री वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग आर समय का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
समिति की ओर से सुथारों की बड़ी गुवाड़ स्थित प्राचीन सैन मंदिर में शाम 4 से 6 बजे तक राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है। समिति की ओर से जयनारायण मारू, श्रीभगवान मारू एडवोकेट सहित कई कार्यकर्ता मानव सेवा में जुटे हुए हैं।