उदासर की बिटिया ने अपने दादा से ली प्रेरणा
बीकानेर। कोरोना महामारी से संघर्ष के लिए प्रधानमंत्री के आह्वान पर अब नन्हे बालक भी सहयोग करने लगे हैं। उदासर की एक लाडली ने अपना गुल्लक तोड़ कर प्रधानमंत्री राहत कोष में 12 हजार से ज्यादा रुपए भेंट किए हैं।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार लॉक डाउन के दौरान दिहाड़ी मजदूरों, असहाय लोगों के खाने-पीने, देश में चिकित्सा व्यवस्था को और मजबूत करने सहित कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से जो कोशिशें की जा रही हैं, उस कोशिश में अपना भी सहयोग देने के लिए उदासर में रहने वाले व्यवसायी पवन महनोत की इस लाडली बेटी कली महनोत ने अपना गुल्लक तोड़ कर मानव सेवा की है।
महनोत ने बताया कि उनकी बेटी कली ने अपने दादा चैनरूप महनोत के साथ गुल्लक तोड़ कर उसमें से निकले 12 हजार 150 रुपए की राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में भेंट की हैं। कली महनोत ने बताया कि जरुरतमंदों की इस आपदाकाल में सेवा हो, इसी उद्देश्य से गुल्लक में जमा पैसे निकाले हैं। नन्हीं कली महनोत का यह कार्य अनुकरणीय उदाहरण है।
न्यूजफास्ट की तरफ से इस नन्हीं बालिका को सैल्यूट।
Kamal kant sharma newsfastweb.com