दूरदराज क्षेत्रों में वंचितों तक भोजन पहुंचा रही पीबीएम हैल्प कमेटी, देखें वीडियो…

0
350
पीबीएम हैल्प कमेटी

खारा, जैसलमेर रोड बायपास, जयपुर रोड बायपास में सैंकड़ों झुग्गी वालों की मदद

बीकानेर। लॉक डाउन के दौरान दूरदराज क्षेत्रों में रह रहे लोगों तक पीबीएम हैल्प कमेटी भोजन पहुंचाने में जुटी हुई है। शहर से सटते गांवों में भी जरूरतमंदों को कमेटी की ओर से भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।

पीबीएम हैल्प कमेटी के संयोजक बजरंग छींपा एडवोकेट ने बताया कि कई सामाजिक संस्थाएं शहर में जरूरतमंदों को भोजन आदि सुविधाएं उपलब्ध करवाने में दिन-रात जुटी हुई हैं। इसी प्रकार पीबीएम हैल्प कमेटी शहरी क्षेत्र के साथ-साथ दूरदराज इलाकों और नगर से सटते गांवों में भी जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचा कर मानव सेवा में जुटी हुई है।

आज कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित, पन्नेसिंह राजपुरोहित, महेन्द्र विश्नोई, इमरजेंसी लैब एण्ड डायग्नोस्टिक सेंटर के हिम्मत सिंह आदि कार्यकर्ता जयपुर बायपास, खारा से आगे इलाके में, बीछवाल, करणी औद्योगिक क्षेत्र, मुक्ताप्रसाद कॉलोनी, जैसलमेर रोड सहित नगर से सटते गांवों में झुग्गियों में रहने वाले लोगों तक पहुंचे और उन्हें भोजन के पैकेट्स वितरित किए। कमेटी संयोजक एडवोकेट छींपा ने बताया कि आज कई टीमें बनाकर उन्हें दो-दो सौ भोजन के पैकेट्स देकर रवाना किया गया।

खंडेलवाल समाज की ओर से जरूरतमंदों की मदद के लिए आज पीबीएम हैल्प कमेटी को ब्रेड, बिस्कुट, डिटॉल साबुन भेंट की गई है। कमेटी के कार्यकता डॉ. ललित सिंगारिया, हेमंत कुमार पडि़हार, ओमसिंह, भगाराम गहलोत, विवेक शर्मा एडवोकेट, अकरम सहित सिविल डिफेंस और स्काउट गाइड से जुड़े लोग इस आपदा में दिन रात कंधे से कंधा मिला कर जरूरतमंदों की सेवा में जुटे हैं।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here