लोगों से की घरों में रहने और बाहर से आए लोगों की जानकारी देने की अपील
बीकानेर। कोरोना पॉजीटिव रोगी सामने आने के बाद आज सुबह जिला मजिस्ट्रेट कुमारपाल गौतम और पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे। उन्होंने वहां माइक के जरिए लोगों से अपने घरों में रहने और बाहर से आए लोगों की जानकारी देने की अपील की।
जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक सुबह रानीसर बास स्थित पुरानी मस्जिद क्षेत्र में पहुंचे, यहां स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने माइक के जरिए आमजन को सम्बोधित करते हुए घरों से बाहर ना निकलने, बाहर से आए लोगों की जानकारी देने, स्वास्थ्य टीमों को जांच में सहयोग करने की समझाइश की।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि लोकस्वास्थ्य और लोक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा जो आदेश जारी किए गए हैं, आमजन इसकी पालना करते हुए सहयोग करें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी लोग इस बात का विशेष ध्यान रखें कि यदि उनके यहां बाहर से कोई आदमी आया हुआ है तो उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को देंवे ताकि उसकी जांच हो सके और बीमारी फैलने से रोकी जा सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी ने सूचनाएं छुपाई तो संबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Kamal kant sharma newsfastweb.com