पिछले चार दिनों से कार्यकर्ता कर रहे सेवा कार्य
बीकानेर। कोरोना को हराने के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाएं मैदान में हैं। इसी क्रम में हावर फॉर नेशन की टीम भी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उतर गई हैं।
हावर फॉर नेशन केे संयोजक सुधीश शर्मा चार्टेड अकाउंटेंट ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि विभिन्न सरकारीभवनों को सेनेटाइज करने का कार्य पिछले चार दिनों से किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस थानों को सेनेटाइज करने में संस्था के सभी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। लॉकडाउन के बाद से यहां पुलिस, चिकित्सक, नर्सिंगकर्मी, पैरामेडिकल स्टाफ , बैंककर्मी सहित अन्य लोग चौबीसों घंटें हम सभी शहरवासियों की सुरक्षा में लगे हुए हैं। ऐसे में हमारा भी यह दायित्व बनता है कि हम उनकी सुरक्षा को पुख्ता करें। इसी ध्येय के साथ संस्था की ओर से बीकानेर के पुलिस थानों को सेनेटाइज किया जा रहा है।
उन्होंने हावर फॉर नेशन की तरफ से सभी शहरवासियों को अपने घरों में रहने, बार-बार हाथ धोने, सोशल डिस्टेंस रखने, ज्यादा जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील भी की है।
इस कार्य में पुलिस थानों को सेनेटाइज करने के काम में उनके साथ शक्ति सिंह, वसीम राजा, मोहम्मद हसन, रामहंस मीणा सहित अन्य साथी कार्यकर्ता जुटे हैं।
Kamal kant sharma newsfastweb.com