हिन्दू जागरण मंच दे रहा 25 सौ लोगों को भोजन, पीबीएम हैल्प कमेटी कर रही छह हजार लोगों के लिए भोजन तैयार
बीकानेर। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने के लिए सेवा कर्मी लगातार चौबिसों घंटे सेवाकार्य में जुटे हुए हैं। कुछ संस्थाएं प्रशासन के माध्यम से तो कुछ स्वयं ही जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने में जुटे हुए हैं।
किराडुओं की बगीची में हिन्दू जागरण मंच की ओर से जरूरतमंदों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा है। यहां सब्जियां काटने, रोटी सेकने आदि का कार्य मशीनों केे जरिए किया जा रहा है। यहां कार्य करने वाले हलवाई और उसके सहायक सभी लोग नि:शुल्क कार्य कर रहे हैं। मंच की ओर से सुबह और शाम को 12-12 सौ पैकेट भोजन के जरूरतमंदों को दिए जा रहे हैं।
मंच के प्रान्त संयोजक जेठानन्द व्यास और विधी प्रमुख शैलेष गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि भोजन पैकेट वितरण के साथ ही जरूरतमंदों को घर में रहने, बिना कार्य के बाहर नहीं निकलने को भी कहा जा रहा है। मंच के अनिल पुरोहित ने बताया कि वे शहर के कई वार्ड क्षेत्रों में सेवा कर्मी जरुरतमंदों को भोजन पैकेट पहुंचा रहे हैं।
वहीं पीबीएम हैल्प कमेटी की ओर से आज सातवें दिन भी जरूरतमंदों को भोजन पैकेट वितरण करने का कार्य जारी रहा। कमेटी के संयोजक बजरंग छींपा और समाजसेवी सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि आज खेतेश्वर सेवा समिति और वैद नाई सैन सेवा समिति ने भी कमेटी का सहयोग किया। आपातकाल लैब के अनिल पूनिया ने जरूरतमंदों को भोजन वितरण कार्य में सहयोग करते हुए कमेटी को 51 सौ रुपए की राशि भेंट की।
पीबीएम हैल्प कमेटी के सेवा कर्मी सुबह और शाम को करीब तीन-तीन हजार पैकेट भोजन के जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे हैं। इस सेवा कार्य में
डॉ. ललित सिंगारिया, हेमंतकुमार पडि़हार, छगन पंवारए, हिम्मतसिंह, किशनकुमार प्रजापत, ओमसिंह सहित कई कार्यकर्ता नि:स्वार्थ भाव से सेवा कार्य में जुटे हुए हैं।
Kamal kant sharma newsfastweb.com