दूसरे दिन भी सड़कों पर उतरी महापौर, जरूरतमंदों तक पहुंचा रही राशन सामग्री, देखें वीडियो….

0
385
महापौर

शहरी इलाके में स्थित झुग्गियों में रह रहे लोगों की कर रहीं सेवा

बीकानेर। लॉक डाउन के चलते प्रशासन और भामाशाहों के साथ शहर की महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित आज दूसरे दिन भी अपनी टीम के साथ जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरण करने में जुटी रहीं।

शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बनी झुग्गियों और कच्ची बस्तियों में जाकर महापौर ने वहां रहने वाले लोगों की जरूरतों को जाना और संकट के इस समय में उन्हें राशन सामग्री, सब्जियां व आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया। करणी नगर, समता नगर, श्रीगंगानगर रोड, बीछवाल क्षेत्र में स्थित कच्ची बस्तियों में रहने वाले मजदूर व गरीब लोगों के भरण पोषण के लिए सौ क्विंटल आटा, पांच क्विंटल सब्जियां और पांच सौ बोतल खाद्य तेल का वितरण किया गया।

इस अवसर पर महापौर सुशीला कंवर ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि ‘देश में 21 दिन का लॉक डाउन है, इसलिए गरीब तबके के लोगों को दैनिक जीवन यापन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए सभी लोग उचित सुरक्षा रखते हुए अपने आस-पास रहने वाले जरूरतमंद लोगों की सहायता करें।

उनके साथ आज भाजपा नेता गुमानसिंह राजपुरोहित, महावीर चारण, दीपक पारीक, पार्षद लक्ष्मी कंवर हाड़ला, सुभाष गोयल, जितेन्द्र धारणिया, समाजसेवी रतन मारू, अजय राजपुरोहित, विक्रमसिंह राजपुरोहित, अशोक राजपुरोहित, मनोज राजपुरोहित, भैरूसिंह मनाणा सहित कई समाजसेवी शामिल रहे।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here