तहसीलदार कार्यालय के आगे सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन की उड़ी धज्जियां
बीकानेर। लोगों को लॉक डाउन की पालना करने और सोशल डिस्टेंस रखने की नसीहत देने वाले प्रशासन की नाक के नीचे ही सोशल डिस्टेंसिंग को पलीता लगाते देखा गया। आज तहसीलदार कार्यालय के आगे प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी में लॉक डाउन में पास हासिल करने के लिए आए लोगों ने सोशल डिस्टेंस की जमकर धज्जियां उड़ाई।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार तहसीलदार कार्यालय के आगे नजारा काफी चौंकाने वाला था। वहां पचासों लोग एकत्र हुए प्रशासन के पास लेने की जुगत में थे। इस दौरान वहां मौजूद कोई भी शख्स सोशल डिस्टेंस की तरफ ध्यान भी नहीं दे रहा था। हैरानी की बात तो यह है कि कार्यालय में मौजूद प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारियों को भी इस बारे में पता था कि पास लेने के लिए उनके कक्ष के आगे भीड़ लगी है लेकिन किसी को भी लोगों को भीड़ हटाने के लिए कहते नहीं देखा गया।
एकतरफ तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित देश के तमाम नेता, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश के नेता सभी से लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी तरह से पालना करने की नसीहत दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ प्रशासन के अधिकारी ही उनके निर्देशों को पलीता लगाते दिखाई दे रहे हैं।
गौरतलब है कि आज ही एसडीएम ने बाजारों में जाकर आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के आगे सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सर्किल (गोल घेरे) बनवाए थे ताकि लोग आवश्यक वस्तुएं खरीदते समय भी एक-दूसरे से पर्याप्त दूरी पर रहें, लेकिन तहसीलदार कार्यालय के आगे सोशल डिस्टेंडिंग को जरूरी नहीं समझा गया।
Kamal kant sharma newsfastweb.com