सड़कों और बाजारों में बिना वजह घूमने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन
बीकानेर। लॉक डाउन तोडऩे वालों की अब खैर नहीं, जिला पुलिस कैमरों के जरिए लगातार उनपर नजर बनाए हुए है। अभय कमाण्ड सेंटर में चौबिसों घंटे निगरानी की जा रही है।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार शहर में अब तक लग चुके तकरीबन साढ़े चार सौ से ज्यादा कैमरों से सड़कों और बाजारों में बिना वजह घूमने वालों पर अभय कमाण्ड सेंटर में नजरें रखीं जा रही है। यदि किसी स्थान पर ज्यादा भीड़ या अनावश्यक लोग एकत्र हुए दिखने पर अभय कमाण्ड सेंटर सम्बंधित थाना पुलिस को इसकी सुचना दे रहा है जिससे थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों की भीड़ को रोकने का काम कर रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा ने कहा कि लॉक डाउन को लेकर पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है। पुलिस मोबाइल, पुलिस पेट्रोलिंग टीम के साथ अभय कमांड सेंटर की टीम पूरी सतर्कता के साथ काम कर रही है। लॉक डाउन की पूरी तरह से पालना करवाई जा रही है। जो लोग बिना वजह ही बाजारों में नजर आ रहे हैं, उनके वाहन सीज किए जा रहे हैं। अभी भी लोग नहीं माने तो फिर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होना तय है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित कर रखा है। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी लोगों से बार-बार इस लॉक डाउन की पालना करने और सोशल डिस्टेंसिंग करने का आहवान कर रहे हैं।
Kamal kant sharma newsfastweb.com