लॉक डाउन के दौरान कोई नहीं सोएगा भूखा – एडवोकेट छींपा
बीकानेर। लॉक डाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए, इसके लिए पीबीएम हैल्प कमेटी ने आज से जरूरतमंदों को भोजन परोसने की शुरुआत की है। प्रदेश में 31 मार्च तक किए गए लॉक डाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की यह मंशा है।
मुख्यमंत्री की ओर से इस बारे में दिए गए निर्देश की पालना में और जरूरतमंदों की सेवा के लिए पीबीएम हैल्प कमेटी ने ये सरोकार किया है। आज कलक्टर कुमारपाल गौतम ने भोजन के पैकेट्स की जांच की और इस पुनीत कार्य की शुरुआत की।
पीबीएम हैल्प कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस महामारी की रोकथाम के लिए जो 31 मार्च तक जो लॉक डाउन किया है, उस दौरान कोई बहिन या भाई भूखा नहीं रहे, इसलिए कमेटी की ओर से रोजाना 5 हजार खाने के पैकेट का वितरण किया जा रहा है। इस आपदा के समय कमेटी के पदाधिकारी केन्द्र व राज्य सरकार के साथ खड़े हैं और जरूरतमंदों की सेवा के लिए तैयार हैं।
एडवोकेट बजरंग छींपा ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि लॉक डाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा, कमेटी इस बारे में हरसंभव कोशिश करेगी। सूचना मिलते ही जरूरतमंद के पास भोजन पहुंचा दिया जाएगा। इस अवसर पर पीबीएम हैल्प कमेटी के बजरंग छींपा एडवोकेट, प्रहलाद सिंह राजपुरोहित, अनूपसिंह राजपुरोहित, हेमंत कुमार पडि़हार, ओम सिंह, धीरज कुमार शर्मा, अजीतसिंह, रणसिंह राजपुरोहित, गुलाबसिंह राजपुरोहित आदि लोग मौजूद रहे।
Kamal kant sharma newsfastweb.com