नाल गांव में हुआ बताया जा रहा ये कारनामा, लोगों में बना चर्चा का विषय
बीकानेर। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान में आज गो माता ने भी अपना योगदान दिया। गो माता द्वारा अपने तरीके से तसला (लोहे की कढ़ाई) बजाने के वीडियो सोशल साइट्स पर आए हैं।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार नाल गांव में रहने वाले लोगों ने यह दृश्य देखा। जनता कफ्र्यू के दौरान जब लोग थाली, शंख आदि बजाने की तैयारी कर रहे थे उस दौरान वहां स्थित ओमप्रकाश सोनी के घर के सामने रखे तसले को एक गो माता ने अपने मुंह से पकड़ लिया और वहीं चौकी से टकराने लगी। ऐसा गो माता ने एक बार नहीं बल्कि कई बार किया।
ये दृश्य देखकर वहां के लोगों के मुंह से अनायास ही यह निकल पड़ा कि गो माता भी प्रधानमंत्री की बात को मान रही है और कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में अपना योगदान दे रही है। हालांकि ये एक इत्तिफाक भी हो सकता है लेकिन वहां मौजूद लोग और सोशल साइट्स पर यह वीडियो देखने वाले इसे गो माता का योगदान ही मान रहे हैं।
Kamal kant sharma newsfastweb.com