सिटी डिस्पेंसरी नंबर दो की स्वास्थ्य टीम ने की त्वरित कार्रवाई
बीकानेर। सिटी डिस्पेंसरी नंबर दो क्षेत्र में आज स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ईराक से लौटे तीन लोगों को चिन्हित करते हुए तीनों को 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रखा है।
न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार चूड़ीगर मोहल्ले में रहने वाली हलीमा (70) अभी हज करके बीकानेर लौटी हैं। वहीं गुलजार बस्ती में रहने वाले कमालदीन (49) और सिंघियों के चौक में रहने वाले जाकिर (40) अभी हाल ही में इराक से लौटे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर सर्वे कर रही थी। उस दौरान इन तीनोंं के बारे में पता लगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करतेे हुए इनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया और इनके हाथों पर मोहर लगाई। साथ ही तीनों जनोंं को अपने घर में आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए हैं।
हालांकि माना जा रहा है कि इन तीनों ही लोगों की एअरपोर्ट पर स्क्रीनिंग हो गई होगी लेकिन सावधानी रखते हुए इन तीनों को 14 दिनों तक आइशोलेशन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तीनों ही लोग स्वस्थ बताए जा रहे हैं। एहतियात के तौर पर इन तीनों को घर पर ही रहकर आइशोलेश पूरा करने को कहा गया है।
Kamal kant sharma newsfastweb.com