दो दर्जन से ज्यादा कार्मिक बनाते हैं कम्पनी के सॉफ्टवेयर
बीकानेर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कोरटेकिज इंडिया प्राइवेट लि. के प्रबंधन ने अपने कार्मिकों को वर्क फ्रॉम होम दिया गया है। कंपनी प्रबंधन की ओर से कार्मिकों को 31 मार्च तक के लिए यह निर्देश दिए गए हैं।
कोरटेकिज इंडिया प्राइवेट लि. के को-फाउण्डर रोहित गहलोत के अनुसार कंपनी ने अपने बीकानेर व नोएडा स्थित दोनों ऑफिस में कार्यरत दो दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों के स्वास्थ्य हितों, आर्थिक हितों को ध्यान में रखते हुए और केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से जारी की गई गाइड लाइन की पालना में यह वर्क फ्रॉम होम का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि कंपनी के सभी कार्मिकों को घर पर कम्प्यूटर व अन्य उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं।
सभी को घर में रहने, अतिआवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने, बाहर से आते ही साबुन से हाथ धोने, घरेलू सामान को सेनिटाइज करने की नसीहत दी गई है। कार्मिकों को एल्कॉहल बेस्ड सेनिटाइजर बनाने के तरीके भी बताए गए हैं। सभी कर्मचारियों को अपने आस-पास के लोगों को कोरोना वायरस के बचाव के तरीके बताने के लिए संकल्प भी दिलाया गया है।
गहलोत ने बताया कि अभी वित्तीय वर्ष के अन्तिम दिनों में यह अत्यंत ही मुश्किल कार्य है लेकिन कंपनी का पहला ध्येय राष्ट्रीय व सामाजिक जिम्मेदारी, कार्मिकों की जिम्मेदारी, उनके आर्थिक हितों की रक्षा करने जैसे कई कत्र्तव्य भी हैं, जिसे कंपनी ने हमेशा पूरा भी किया है।
Kamal kant sharma newsfastweb.com