मेडिकल कॉलेज में कक्षाएं बंद करने की मांग, छात्रों ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो…

0
184

मेडिकल छात्रों को सता रहा है कोरोना वायरस के फैलाव का खतरा

बीकानेर। राज्य सरकार की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश भर में लगाई गई सीआरपीसी की धारा-144 लगाए जाने के निर्देश को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज नहीं मान रहा है। इस मेडिकल कॉलेज में आज भी यूजी कक्षाएं लगाई जा रही है। आज मेडिकलछात्रों ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया।

न्यूजफास्ट वेब को मिली जानकारी के अनुसार प्रदर्शन कर रहे सरदार पटेल मेडिकलकॉलेज के यूजी कर रहे छात्र सुरेन्द्र बेनीवाल का कहना था कि प्रदेश में जहां विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए परीक्षाएं रद्द कर दी गई है वहीं मेडिकल कॉलेज में कॉलेज प्रशासन यूजी की कक्षाएं लगातार संचालित कर रहा है।

यूजी की प्रत्येक कक्षा में दो सौ से ज्यादा छात्र उपस्थित होते हैं, ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर भय व्याप्त है। आज इसी बात को लेकर प्रदर्शन किया गया और मेडिकलकॉलेज प्रशासन से कक्षाओं को संचालित नहीं करने की मांग की है।

Kamal kant sharma newsfastweb.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here