कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट
बीकानेर। राज्य सरकार के निर्देश के बाद बीकानेर में भी आज होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों पर लोगों के हाथों पर मोहर लगाकर चिन्हित करने का काम किया गया। भीनासर क्षेत्र में दुबई से आए दम्पति के घर जाकर स्वस्थ्य विभाग की टीम ने मोहर लगा कर चिन्हित किया।
सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर बीकानेर जिले में बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों के हाथों पर एक मोहर लगाई जा रही है। जिससे कि बाहर से आने वाले व्यक्ति के संपर्क में कोई भी व्यक्ति ना आए। वहीं घर के अंदर ही उन्हें 14 दिन के लिए आइसोलेशन पर रखा जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम इस प्रकार के लोगों पर नियंत्रण व निगरानी बनाए हुए है, ताकि कोरोना वायरस संक्रमण ज्यादा नहीं फैल सके।
उन्होंने कहा कि बीकानेर जिले में अभी कोरोना का कोई भी पॉजिटिव मरीज नहीं आया है। ऐसे में अफवाहों पर कोई भी लोग ध्यान ना दें।
गौरतलब है कि सोशल साइट्स पर कुछ लोग इस महामारी को लेकर अफवाहें फैला रहे हैं। अफवाह फैलानों वालों के खिलाफ पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।
Kamal kant sharma newsfastweb.com